उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

शांतिनगर में घर से दिनदहाड़े साइकिल व सिलेंडर चोरी

खबर शेयर करें -

शांतिनगर बिन्दुखत्ता में दिनदहाड़े एक घर के आंगन में खड़ी साइकिल व रसोई गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला नजदीकी कालिका मंदिर पुलिस चौकी में आया है। शुक्रवार शांतिनगर निवासी दान सिंह राणा को रसोई गैस भरानी थी। गांव में गैस की गाड़ी आने की बारी शुक्रवार को थी। इसी लिए उन्होंने पहले से गैस सिलेंडर निकालकर आंगन में खड़ी साइकिल के पास रख दिया था। इस बीच परिजन इधर उधर काम में निकल गये और जो लोग घर पर थे वह अंदर टीवी देख रहे थे। तभी लगभग दोपहर तीन बजे के करीब एक अज्ञात चोर आकर साइकिल व सिलेंडर चोरी कर ले गया। यह पूरी घटना पास के मॉल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी भनक परिजनों व ग्रामीणों को कुछ देर बाद लगी। सूचना पाकर ग्रामीण नजदीक मौजूद मनोज सिंह कोरंगा के मॉल पर पहुंचे। जहां कैमरे में चोर साइकिल में गैस सिलेंडर ले जाता वीडियो साफ साफ दिखाई दे रहा है।