उत्तराखण्ड

नगला में वन कर्मियों ने घायल बंदर को रेस्क्यू किया

खबर शेयर करें -

नगला में रेलवे स्टेशन पर मंदिर के पास एक बंदर घायल अवस्था में मिला। जिसकी सुचना वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज लालकुआं को दी गई। जिसके बाद पहुंचे वन कर्मियों अमजद खान व किशन सिंह सुयाल ने  बंदर को स्वास्थ केंद्र शांतिपुरी नंबर दो पहुंचाया। जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद जंगल चौकी लाया गया और उसकी देख रेखा की जा रही है।