उत्तराखण्ड

जवाहरनगर में पीचिंग ना बनने से टूटने लगी सड़क, कई चोटिल

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव जवाहरनगर में करोड़ों की लागत से बनी सड़क किनारे संबंधित ठेकेदार द्वारा पीचिंग अथवा सड़क के दोनों ओर मिट्टी भरान नहीं करने के कारण सड़क टमूटने लगी है। जिसके कारण वहां पैदल यात्रियों एवं ओवरटेक करते दो पहिया वाहनों के साथ दुर्घटनाओं की आसंका बनी हुई है। किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर गोलगेट स्थित रेलवे फाटक से जवाहरनगर होते हुए शांतिपुरी नंबर दो सत्संग आश्रम व बिन्दुखत्ता को जोड़ने वाला मार्ग करीब 10 महिने पहले ही हांटमिक्स बनाया गया था।

लेकिन संबंधित ठेकेदार ने सड़क डामरीकरण के बाद उसकी साइड पीचिंग का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया। जिसके कारण यह सड़क दर्जनों स्थानों पर से बूरी तरह उखड़ने लगी है। जिसके कारण कई स्कूली बच्चों व दोपहिया वाहन चालकों को ओवरटेक करते समय वाहन गिरने अथवा फिसलने के कारण चोटें आ चुकी हैं। स्थानीय निवासी हेम सिंह नेगी, नरेन्द्र मनराल, चंदन बिष्ट, नरेश बिष्ट, मोहन चंद्र पाण्डे आदि ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क किनारे पीचिंग बनवाने को लेकर बार बार विभागीय अधिकारियों से कहने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण न केवल आज तेजी से सड़क टूट रही है बल्कि कई पैदल यात्रियों व वाहन चालक साइड लेते समय अनियंत्रित होने से चोटिल हो चुके हैं।

इनसेट-1

टेंडर में मिट्टी भरान नहीं था जिस कारण सड़क टूटने लग गई है। में जल्द ही इस पर एक्शन साहब को निरीक्षण करा कर पीचिंग करवाने की कोशिश करूंगा।     

एई प्रकाश लाल लोक निर्माण विभाग।