शांतिपुरी अतिक्रमण मामले में महत्वपूर्ण बैठक कल
शांतिपुरी नंबर एक निवासी पूरन सिंह चौहान द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में अतिक्रमण मामले में लगाई गई पीआईएल के संबंधित समस्या के समाधान को लेकर एक आवश्यक किया बैठक कल बुधवार प्रात 10:0बजे कामधेनु दुग्ध समिति शांतिपुरी नंबर दो में आहट की गई है। जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों, वार्ड सदस्यों तथा संभ्रांत नागरिकों को सूचित किया है कि कल 22 नवंबर दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत शांतिपुरी नंबर दो में सड़कों पर अतिक्रमण एवं हाईकोर्ट में लगी पीआईएल के बाद उत्पन्न समस्या के सामूहिक समाधान के संबंध में एक आवश्यक मीटिंग कामधेनु दूध समिति परिसर शांतिपुरी नंबर 2 में की जा रही है। जिसमें सड़कों की पैमाइश के बारे में चर्चा की जाएगी। जिसमें की उप जिलाधिकारी महोदय किच्छा, तहसीलदार महोदय तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें की सड़कों के उचित मापदंड के बारे में चर्चा की जाएगी। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में शांतिपुरी नंबर दो पर निर्धारित मीटिंग स्थल पर 10:00 बजे पहुंचने का कष्ट करें।