उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में गन्ने की ट्राली पलटने से घंटों जाम लगा

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी में दोपहर रविवार को जवाहरनगर स्थित गन्ना तोल सेंटर से बाहर निकलते ही गन्ने से भरी एक ट्राली सड़क पर पलट गयी। जिससे सड़क पर गन्ना फैलने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। जिससे वहां दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही। रास्ते में जाम लगने से राहगीरों, स्कूली बच्चों व स्थानीय व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त स्कूलों की छुट्टी नहीं हुई थी अन्यथा वहां कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। देर शाम समाचार लिखेजाने तक सड़क से गन्ना नहीं हट पाया था। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सप्लाई ठेकेदार ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से गन्ना ओवरलोड कर फैक्ट्री को सप्लाई की जाती है। जिसके कारण बार-बार इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। और ग्रामीणों के लिए यह खतरे का सबक बनी हुई है। जिहन पर तत्काल अंकुश लगाया जाना चाहिए।