जीआईसी शांतिपुरी में वंश असवाल रहे टॉपर
शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने शनिवार को विद्यालय के वार्षिक गृह परीक्षा की परीक्षाफल की समारोह पूर्वक घोषणा की। जिसमें आठवीं कक्षा के छात्र वंश असवाल ने सार्वधिक 87.72 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया है। जबकि कक्षा नौ के रजत तिवारी 82.08 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। विद्यालय से कक्षावार निकले परीक्षा नतीजों में कक्षा छ: में अर्पिता प्रथम व दीपक द्वितीय, कक्षा सात में महेश आर्या प्रथम व हितेश शाह द्वितीय, आठवीं कक्षा में वंश असवाल प्रथम व द्वितीय, कक्षा नौ में रजत तिवारी व मनीष गिरी प्रथम तथा तनुज बगडवाल व आरती द्वितीय इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं से संजना पाण्डे व रिया पण्डा प्रथम तथा कु० रिंका दूसरे स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य एनबी चंद ने परीक्षा उर्तीण करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही रानी लक्षमी बाई आत्म सुरक्षा योजना के प्रतिभागी आठ छात्राओं को पारितोषिक के रूप में टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के दो शिक्षक राजेन्द्र पंत व अमरेश पटेल को सेवानिवृति से पूर्व अंतिम कार्यदिवस पर फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस दौरान प्रभा राणा, पीटीआई नवीन भट्ट, एपएन सिंह, रानी बसेड़ा, जीडी काण्डपाल, निहारिका पाण्डे, गोबिन्द आगरे आदि मौजूद रहे।