उत्तराखण्ड

जीआईसी शांतिपुरी में मेधावी एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी।    जीआईसी शांतिपुरी में विद्यालय के मेधावी एवं प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों मंगलवार के लिए मंगलवार को प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया। किसान नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डाॅ० गणेश उपाध्याय, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा व पीटिए अध्यक्ष वीएस कोरंगा ने छात्र-छात्राओं को चांकलेट एवं ट्रांफी दे कर सम्मानित किया। वर्ष 2022-23 में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं में इण्टरमिडिणएट की शैली धामी ने 86% अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान पर रहीं। जबकि हिमानी पंडा, नेहा दानू, रीता मेहता, तानिया मेहता, ललिता जोशी तथा हाईस्कूल की मनीषा गिरी, पूजा कोरंगा व जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने पर शिवानी कोरंगा व  गुंजन जोशी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डॉ० गणेश उपाध्याय ने छात्र छात्राओं से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की। प्रधानाचार्य एबी चंद ने कहा कि छात्राओं को सम्मान उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसकी वह वास्तविक हकदार हैं। इस अवसर पर प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा, सह प्रधानाचार्य बीसी भट्ट, एनपी सिंह, पीटिआई नवीन भट्ट, टीडी कांडपाल, सुनील श्रीवास्तव, अनिल कुमार, आनंत चौहान, अमरीश पटेल, भरत सिंह, प्रकाश रावत, फकीरचंद, गोविंदलाल आगरी, राजेंद्र पंत, उमेश पांडे, निहारिका पांडे, रानी बसेड़ा, रश्मि प्रजापति, मंजुला कालरा, प्रभा राणा, प्रियंका पॅवार उपस्थित रहे।