उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

जवाहरनगर गोलगेट में गैस एजेंसी का ताला तोड़ सिलैण्डर की चोरी

खबर शेयर करें -

स्वतंत्रता सग्राम सेनानी जवाहरनगर स्थित गोलगेट में राधा गैस एजेंसी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने एक भरा हुआ गैस सिलैण्डर चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने एजेंसी में हुई चोरी की घटना का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार की रात को किसी अज्ञात चोर ने जवाहरनगर गोलगेट स्थित राधा गैस एजेंसी के पिछले दरवाजे का ताला तोड वहां अन्दर रखा एक भरा हुआ गैस सिलैण्डर चोरी कर लिया। रविवार प्रात: जैसे ही एजेंसी मालिक नरेन्द्र सिंह मनराल रोज की तरह एजेंसी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एजेंसी का पिछला दरवाजा खुला है और दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जांच में पता चला कि चोरों ने इसके अलावा वहां लगे इनर्वटर का बैटरा खेलने व ड्रौज के ताले तोड़ने का असफल प्रयास किया। एजेंसी मालिक नरेन्द्र मनराल ने बताया कि करीब तीन साल पहले भी चोरों ने एजेंसी के ताले तोड़ कर वहां से हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि उस समय पुलिस की सख्ती के बाद कुछ ही घंटों बाद चोर चुप चाप एजेंसी के पास झाड़ियों में सारा सामान वापस फैंक कर चले गये थे।