उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

खबर शेयर करें -

सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में क्रिसमस-डे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर उपस्थित लोगों को टांफी, चाकलेट व अन्य उपहार भेंट किए। विद्यालय प्रबंधक अंकिता सांगुड़ी व प्रधानाचार्य गीता धामी ने विद्यालय स्टाफ व छोटे-छोटे बच्चों को बधाई दी और उन्हें त्योहारों के सामाजिक जीवन में महत्व के बारे में जानकारी दी। तो वहीं अन्य बच्चों ने रंगारंग लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रबंधक अंकिता सांगुड़ी, प्रधानाचार्य गीता धामी, खुशबू आदि विद्यालय स्टाफ व अन्य छोटे-छोटे बच्चे मौजूद रहे।