उत्तराखण्ड

2024 में डॉ० पुरोहित को मिला नैशनल कॉन्फ्रेन्स में फैलो अवार्ड

खबर शेयर करें -

उत्तरखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद्, हल्दी के वैज्ञानिक व परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय पटवाडांगर (नैनीताल) के प्रभारी डाॅ० सुमित पुरोहित को “सोसायटी फॉर प्लान्ट रिसर्च द्वारा शेर ए कश्मीर यूनिवसिर्टी आफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी ऑफ कश्मीर, शालीमार, श्रीनगर कश्मीर द्वारा दिनांक 04/09/2023 से 06/09/2023 तक अयोजित नैशनल कॉन्फ्रेन्स “फ्यूचर ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड एग्रीकल्चर फॉर फ्यूचर: इंडियन पर्सपेक्टिव” विषयक नैशनल कॉन्फ्रेन्स में “फैलो अवार्ड-2024″(एसएसपीआर) शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रोफेसर नजीर अहमद गनई, अशोक दलवाई, आईएएस सीईओ, मिनिस्टरी ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर, सौरभ भगत आईएएस कमिश्नर/सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जम्मू एंड कश्मीर, प्रोफेसर एस के भटनागर फाउंडर चेयरमैन-सेक्रेटरी जरनल सोसिटी फॉर प्लांट रिसर्च द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उक्त कान्फ्रेन्स में देश भर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों व शोधार्थियों को परिषद् द्वारा किये जा रहे शोध कार्य/मिट्टी रहित खेती (हाइड्रोपोनिक तकनीक) एवं पटवाडांगर संस्थान में प्लांट टिश्यू कल्चर विधि से कीवी एवं अन्य पौधों पर किए जा रहे शोध कार्य के बारे में अवगत कराया। इसके साथ-साथ उक्त कॉन्फ्रेन्स मे प्रकाशक स्प्रिन्गर नेचर व सोसायटी फॉर प्लांट रिसर्च एण्ड स्प्रिन्गर नेचर द्वारा डाॅ० सुमित पुरोहित को एसपीआर-स्प्रिन्गर इंटरनेशनल जर्नल प्रोफेसर वाईएसआर के शर्मा मेमोरियल अवार्ड-2023 अवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया जिसके अतंर्गत उन्हें 300 यूरो के प्राइज टोकन की इनामी धनराशि प्रदान की गई। यह पुरस्कार डॉ० पुरोहित को हाइड्रोपोनिक के कार्यो, प्लांट टिश्यू कल्चर से विभिन्न प्रकार के कीवी, औषधि पौधो पिकन नट पौधो के उत्पादन में अहम् योगदान के लिए दिया गया। उत्तरखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद्, हल्दी के निर्देशक डॉ० संजय कुमार द्वारा डॉ० पुरोहित को परिषद् हित में किये गये शोध कार्यों की सराहना की तथा शुभकामनाये दी संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारी कर्मचारियो ने भी शुभकामनाये दी पूर्व में डॉ पुरोहित नैशनल, इंटरनेशनल अवॉर्डसे नवाजा जा चुका है। उक्त कान्फ्रेन्स में उपस्थित देश भर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिकों विशेषज्ञों व शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।