शांतिपुरी में खुद के खर्चों से सड़क पर बने गड्ढों को पाट रहे पूर्व प्रधान नारायण सिंह
शांतिपुरी नंबर दो क्षेत्र की सड़कों के बीचों बीच स्वजल ठेकेदा द्वारा पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गढ़ों को मरम्मत किए बगैस खुला छोड़ दिया था। जिससे स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को लगातार मरम्मत की गुहार लगाने के बावजूद समस्या हल नहीं हुई तो गांव के पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा ने स्वयं अपने खर्चें से सड़कों की मरम्मत करना शुरू कर दिया है। बुधवार को पूर्व प्रधान कोरंगा ने एक वाहन में रेता-बजरी, सीमेंट व अन्य आवश्यक सामग्री लेकर खुद ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करना शुरू कर समाज को प्रेणा देने का काम किया है। उन्होंने शांतिपुरी नंबर दो चौराहे से आनंदपुर होते हुए सत्यपुर तक सड़क पर खोदे गए सभी गढ़ों को पाट कर उसे पक्का कर दिया है। कोरंगा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा छोड़े गए इन गढ़ों पर बरसात का पानी भरने से यह बहुत अधिक दुखदायी हो गए। जिसमें लगातार राहगीर चोटिल हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए अधिकारियों के इंतजार में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इसलिए अपने खर्चे से सड़कों की मरम्मत शुरू की है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने उनके इस कार्य की सराहना की है।