शांतिपुरी में निर्वाचन आयोग ने कराया ईबीएम प्रशिक्षण
शातिंपुरी में चुनाव आयोग की पोलिंग टीम ने शुक्रवार को बीएलओं गीता चंद की देख रेख में राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी स्थित बूथ संख्या 50 व 51 पर ईबीएम प्रशिक्षण का डैमो किया। इस दौरान इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से बूथ संख्या 50 व 51 पर प्रात: 10 बजे से अपराहन तीन बजे तक करीब 54 लोगों ने अपने पसंदीदा प्रत्यासी के पक्ष में मतदान किया। इस दौरान बीएलओ गीता चंद व मतदान अधिकारी सुरेश कुमार ने मतदाताओं को निश्पक्ष मतदान, मताधिकार के फायदे एवं ईबीएम प्रणाली से मतदान की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि जो लोग पहली बार मतादान करने के लिए अपेक्षित हैं और उनके किसी कारण वश बोटर कार्ड नहीं बने हैं वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी बीएलओ सेंटर पर अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इस दौरान आशा कार्यकर्ती दीपा कोरंगा, प्रभारी प्रधानाचार्या बृजेश गुप्ता, जसबीर सिंह, त्रिलोक सिंह बिष्ट, देवेन्द्र गोस्वामी, चंचल सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।