राजकीय कन्या हाई स्कूल शांतिपुरी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता शुरू
शनिवार को राजकीय कन्या हाई स्कूल शांतिपुरी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय व आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के प्रधानाचार्य एनबी चंद ने संयुक्त रूप से किया। उपाध्याय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन होना ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं के लिए सीखने का अवसर बताया। उन्होंने बेहतरीन आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ व प्रधानाध्यापिका बृजेश गुप्ता को बधाई दी। प्रधानाचार्य एन बी चंद ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक एवं शारीरिक विकास की वृद्धि होती है
अतः छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए। जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह टाकुली, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमल सक्सेना तथा मेजबान विद्यालय की पीटीआई प्रेमा बोहरा ने विधिवत छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता आरंभ करवाई। जिसमें रुद्रपुर, गदरपुर, नानकमत्ता, काशीपुर, जसपुर आदि ब्लॉकों के प्रतिनिधियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता देर शाम तक जारी थी। इस दौरान प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता, लीला देवपा, चिदंबर प्रसाद जोशी, पीटीआई नवीन भट्ट समेत शिक्षक स्टाफ व विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।