उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

सड़क हादसे में शांतिपुरी निवासी धना देवी की मौत

खबर शेयर करें -

टुकटुक बाइक की भिड़ंत से शांतिपुरी निवासी महिला की मौत हो गई। किच्छा बंडिया रेलवे क्रासिंग पर सड़क हादसे में घायल महिला शांतिपुरी नंबर चार निवासी धना देवी की उपचार के दौरान हायर सेंटर हल्द्वानी में मौत हो गयी है। बीते सोमवार को शांतिपुरी नंबर चार निवासी धना देवी 65 वर्ष अपने बेटे के साथ किच्छा अस्पताल से घर वापस आ रही थी। तभी उनकी बाईक को बंडिया रेलवे क्रासिंग के पास अचानक गली से मुख्य सड़क पर आ रहे एक टुक टुक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टुक टुक की टक्कर से बाईक सड़क पर गिर गयी और बाइक में बैठी धाना देवी के सिर में गंभीर चोट लग गयी। जिन्हें तुरंत किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिखाया परंतु हालत गंभीर होने पर उन्हें रूद्रपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि रूद्रपुर जिला अस्पताल ने भी महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। जहां धना देवी की देर शाम को उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गंमगीन माहौल के बीच मंगलवार को नयाप्लांट गौला नदी तट पर मृतक धना देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।