उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

शांतिपुरी क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई दहीहांडी प्रतियोगिताएं

खबर शेयर करें -

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शांतिपुरी में गोलगेट एवं शांतिनगर में परंपरागत दही हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विजेता टीमों ने दहीहांडी फोड़ कर ढ़ेरों ईनाम जीते। इस दौरान दहीहांडी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर नगला डेयरीफार्म की टी गांधी टीम को अजय तिवारी की ओर से 5100 सौ रूपए

तथा शांतिनगर बिन्दुखत्ता की टीम को अन्नपूर्णा मंदिर कमेटी की ओर से 1000 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों में देर रात्रि तक राधा कृष्ण की सानदार झांकियों के साथ कीर्तन-भजन हुए। इस दौरान धर्मेन्द्र सोलंकी, महेन्द्र बालमीकि, सुनील रोहीला, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल शर्मा, दीपू राणा, रामेश्वर गुप्ता, अनिल यादव, सुरेश प्रजापती, बबलू शूंठा, राजेन्द्र पंडा, मनोज कोरंगा, शुभम कन्याल, पिंटू उप्रेती, हेम शूंठा, किसन पाल, सुमित त्रिपाठी, कृष्णा गुप्ता, ललन सिंह, जूगूल गुप्ता, श्याम सिंह, गुड्डू सोलंकी, ओमप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।