नगला अतिक्रमण मामले में 12वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
लगातार बारवें दिन भी नगला अवैध अतिक्रमण मामले में व्यापारियों एवं ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी बदस्तूर जारी रहा। मंगलवार को नवरात्र ब्रत के बावजूद गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने आंदोलन की कमान संभाली और उन्होंने आंदोलनकारी को अनवरत रूप से अपनी मांग पूरे नहीं होने तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात दोहराई। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि कोर्ट से उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए चार सप्ताह का समय मिला है। जिसका वह भरपूर फायदा उठाएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह लड़ाई उनके पक्ष में सही साबित होगी। बीते 13 अक्टूबर को हुई नैनीताल हाईकोर्ट की सुनवाई में नगला अतिक्रमण मामले में कोर्ट ने नगला वासियों की जिला न्यायालय में दर्ज अपील की सुनवाई को आगामी चार सप्ताह में पूरी करने के निर्देश मिले हैं। इस दौरान धरना प्रदर्शन में रजनी, दीपा बिष्ट, कंचन, नीरज, विमला जोशी, विमला रावत, सोनाली पाण्डे, सविता, ईश्वरी देवी, गायत्री शुक्ला, शारदा गुप्ता, चंद्रावती, रेखा देवी, लक्षमी जोशी, धनोज यादव, मंजू यादव, मंजू गुप्ता, रेखा कार्की, मीरा देवी, परवीन, कलावती शर्मा, ललिता, ममता, दुर्गा, रामनश मौर्या, सुभावती देवी मौजूद रहे।