उत्तराखण्ड

कांग्रेस जिला महामंत्री मोहन पाण्डे ने पार्टी से स्तीफा दिया

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज कांग्रेस जिला महामंत्री मोहन चंद्र पाण्डे ने अपनी पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। शनिवार को मोहन चंद्र पाण्डे ने प्रेस वार्ता जारी कर कहा कि वह किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता होने से पहले एक सच्चे सनातनी हैं और भग्वान श्री राम हर सनातनी के आदर्श हैं। जिनका अपमान वह किसी भी सूरत में सहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के महान संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर ओछे सवाल उठा कर कांग्रेस ने अपनी घटिया मानसिका का परिचय दिया है। जिस कारण वह अब एक मिनट भी उस पार्टी में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेसा के लिए कांग्रेस को त्याग कर एक सच्चे सनातनी होने का स्वाभिमानी जीवन जीना चाहते हैं।