उत्तराखण्ड
शातिंपुरी सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
शातिंपुरी सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहरनगर सत्संग आश्रम में शनिवार को क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व के थीम पर बच्चों ने कार्ड और चार्ट बनाकर प्रदर्शित किए। सांता क्लाज और परियों की झांकी खासे आकर्षण का केंद्र बने रहे। इनमें उमेश सिंह, दीक्षा चन्द, राजेन्द्र सिंह, जेम्स शाह, सावित्री आदि और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने सेल्फ डिसीप्लेन पर सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने इस अवसर पर सबको शुभकामना दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेश सिंह बोरा, सह प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल, आरती, संजना रावत, ममता कपूर, जानकी कुनियाल, दीपा टाकुली, सिया पंत, मीना यादव, रेनू बिष्ट, निशा कोरंगा, आदि छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।