उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

जयनगर नंबर-5 दिनेशपुर निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका ममेरा भाई बाली राम वार्ड नंबर-2 ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की जेके पारस कंपनी में सिक्योरिटि गार्ड के पद पर कार्य करता था। बीते सोमवार की शाम 6.30 बजे वह अपनी साईकिल से कंपनी में काम करने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान शिंगला कंपनी के पास एक ट्रक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई को पीछे से टक्कर मार दी और उसे घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसके भाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मौके पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।