उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

शांतिपुरी में कांवड़ियों के स्वागत में हुआ भण्डारा

खबर शेयर करें -

 शांतिपुरी नंबर दो में व्यापार मण्डल ने कांवड़ियों के स्वागत में गुरुवार को भण्डारा आयोजित कर उन्हें प्रसाद बांटा। इस दौरान सेवादारों ने बड़ी संख्या में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों से सुख शांति एवं खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। पंचायत भवन परिसर में आयोजित भण्डारे में सभी कांवड़ियों को आदर पूर्वक बैठा कर उन्हें फल, पंच भोग, जल एवं चाय आदि देकर सेवा की। जिसमें दिनभर में करीब चार सौ से अधिक कांवड़ियों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारा आयोजन में व्यापार मण्डल अध्यक्ष हयात सिंह कोरंगा, दुग्धसंघ निदेशक इन्दर मेहता, मनोज सिंह कोरंगा, ललित कोरंगा, जगदीश तिवारी, विपिन मिश्रा, पान सिंह कोरंगा, चंदन बिष्ट, हरीश कोरंगा, जीवन राणा, तारासिंह, गणेश बिष्ट, मदन, आन सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग किया।