उत्तराखण्ड

शांतिपुरी क्षेत्र में मछली पकड़ रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, स्थिति नाजुक

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर पांच सूर्यनगर नज़ीमाबाद स्थित धौराडाम में मछली पकड़ रहे एक स्थानीय ग्रामीण पर झाड़ियों में छिपे जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार प्रात: करीब पांच बजे सूर्यनगर नजीमाबाद निवासी स्थानीय ग्रामीण 75 वर्षीय मुकुंद पुत्र कार्तिक धौराडाम जलाशय में मछली पकड़ने गया था। इस दौरान वहां पास की झाड़ियों में छिपे बैठे जंगली भालू ने अचानक मुकुंद पर हमला कर दिया। मुकुंद के चिल्लाने की आवाजें सुन उसके दूसरे सभी साथी उसकी ओर दौड़ पड़े। साथियों के काफी हो हल्ला करने पर भालू वहां से भाग गया। लेकिन भालू के इस हमले में मुकुंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे स्थानीय ग्रामीणों व प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी तथा डॉली रेंज के फारेस्ट गार्ड कैलाश भाकुनी द्वारा उपचार हेतु सितारगंज हॉस्पिटल भेज दिया है। जहां घायल मुकंद का उपचार चल रहा था। ग्रामीण पर भालू के हमले की खबर से क्षेत्र में भय का माहौल है। वहीं नज़ीमाबाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी ने वन विभाग से पीड़ित को उचित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।