बेहड़ ने की 10 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा
शनिवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधानसभा के ग्राम बखपुर, नजीमाबाद व धोराडैम क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 10 लख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया। उन्होंने ग्राम बखपुर मे शिव मंदिर सुंदरीकरण को विधायक 500000 रुपए और बखपुर शमशान घाट में टीन सेड डालने तथा ग्राम नजीमाबाद में छः विद्युत पोल देने के साथ ही मंदिर सुंदरीकरण के लिए 500000 रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान किच्छा ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, ग्राम प्रधान बखपुर, प्रधान प्रतिनिधि गुलशन सिंधी, वरिष्ठ कांग्रेसी जसविंदर सिंह मानकीया,बसंत तिवारी, विक्रम मेहता, बलवंत सिंह मानकीया, जमालुद्दीन, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, अर्जुन कुमार, अनिल यादव, महेश साहनी, दर्शन सिंह, मनोज कुमार, शकील अहमद, करण शर्मा, कन्हैया, छोटू, संग्राम सिंह, आदित्य मजूमदार, सूरजपाल कश्यप मौजूद रहे।