उत्तराखण्ड

बेहड़ ने की सड़क, सैनिक कार्यालय व स्कूल कक्ष बनाने की घोषणा

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने शांतिपुरी व जवाहरनगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याएं सुनी। शुक्रवार प्रातः क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन परिसर में एक विशाल जनता दरबार आयोजित कर क्षेत्र वासियों की सड़क, स्कूल, पेयजल, विद्युत पोल, सीसी मार्ग, नाली निर्माण, स्कूल बाउंड्री, कक्षा कक्ष तथा जल जीवन मिशन के के कार्यों से हुए सड़कों के नुकसान आदि की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

इस दौरान उन्होंने शांतिपुरी नंबर एक मुख्य मार्ग से डाम को जाने वाली करीब 1300 मीटर नई सड़क का पक्का निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने शांतिपुरी नंबर एक में पूर्व सैनिक कार्यालय का निर्माण करने को डेढ़ लाख रुपए, शांतिपुरी नंबर दो गांधी स्मारक निधि उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए तथा राज की इंटर कॉलेज शांतिपुरी में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु पांच लाख की दूसरी किस्त जारी करने की घोषणा की। इस दौरान विधायक बेहड़ ने ग्रामीण के जलजीवन मिशन द्वारा तोड़ी गई सड़कों की दुर्दशा तथा किसानों की गन्ने की सप्लाई को लेकर बेहद नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज देर शाम तक किच्छा चीनी मिल सुचारू रूप से चालू नहीं हुई तो वह कल 11 बजे चीनी मिल के अंदर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिकारियों की लापरवाही पर भी बेहद नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने ग्राम जवाहरनगर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल वर्मा खेल मैदान व शांतिपुरी नंबर एक डाम में भी नुक्कड़ सभाएं कर जन समस्याएं सुनी और लोगों को क्षेत्र में त्वरित गति से विकास कार्य जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा की एक सप्ताह के भीतर स्वजल कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो जल्द ही वह रुद्रपुर सीडीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा विधायक बेहड़ ने शांतिपुरी में लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी सड़क चौड़ीकरण एवं चिनहीकरण की प्रक्रिया से परेशान ग्रामीणों को वहां स्थापित सरकारी संस्थाओं को किसी भी दशा में नहीं उजड़ने देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि जहां पर भी कुछ समस्याएं आएंगे उन्हें मिल बैठ करके सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस महिपाल सिंह बोरा, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, जिला महामंत्री मोहन पांडे, लालमन शर्मा, कैलाश जोशी, जग्गू कार्की, सुरेंद्र सिंह कार्की, खड़क सिंह टाकुली, शेर राम नेता, बंशीधर जोशी, डॉक्टर बीडी जोशी, बहादुर सिंह अधिकारी, हरीश पांडे, उमराव सिंह समेत दर्जनों किसान, व्यापारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।