बनभूलपुरा पुलिस ने 25 नशीले इंजेक्शनों समेत एक तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड लक्ष्य नशा मुक्त संकल्प 2025 के तहत नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिस क्रम में हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन में हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा निवासी मो० जुनेद उर्फ गप्पू को 20 अदद लीगेसिक 2 एमएल तथा 5 अदद अवील 10 एमएल इन्जेक्शन कुल 25 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति स्मैक की तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट व आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका हैं। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ०नि० संजीत कुमार राठौड़, कानि० परवेज अली, सुरेन्द्र सिह, राजा गौतम आदि मौजूद रहे।