उत्तराखण्ड

जवाहरनगर भगवती मंदिर में सामूहिक भागवत कथा शुरू हुई

खबर शेयर करें -

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर स्थित मां भगवती के मंदिर में सामूहिक श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार को शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया। ग्राम प्रधान दीपा ललित कांडपाल के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भारी बरसात के बीच महिलाओं ने छतरी ओढ़ कर कलश यात्रा निकाली। जो शिव मंदिर जवाहरनगर गोलगेट होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कथा के प्रथम दिन व्यास पंडित देवकीनंदन शास्त्री के नेतृत्व में श्री गणेश पूजन, पंचदेव पूजन एवं व्यास पूजन आदि अनुष्ठान संपन्न किए।

जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक व्यास पंडित देवकीनंदन शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की महालीला पर प्रवचन सुनाएं। इस दौरान कलश यात्रा में ग्राम प्रधान दीपा ललित कांडपाल, राधा पांडे, रेवा राठौर, दीपा बिष्ट, किरन उपाध्याय, प्रीति भट्ट, चम्पा नेगी, अलका पाठक, कलावती बिष्ट, कमला चौबे, बबली कोरंगा, रश्मि पांडे, गीता पांडे आदि दर्जनों महिलाएं काफी संख्या में मौजूद रहे।

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर ग्राम जवाहरनगर स्थित मां भग्वती के मंदिर में कलश यात्रा निकालती महिलाएं।