उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

नगला-गोलगेट से अल्टो कार चोरी

खबर शेयर करें -

नगला-गोलगेट में केक की दुकान के बाहर खड़ी एक अल्टो कार के चोरी होने का मामला पंतनगर थाने में दर्ज हुआ है। नगला बाईपास निवासी संतोष चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते बुधवार की शाम 5.30 बजे अपने पिता और भांजे के साथ गोलगेट श्याम बेकरी में पेटीज लेने गया था। उसने बेकरी के बाहर अपनी मारुती सुजुकी आल्टो कार संख्या यूए 06/एच 7565 खड़ी की और पेटीज लेने अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह पेटीज लेकर वापस लौटा तो उसकी कार वहां पर नहीं थी। उसने आस पास लोगों से पूछा और कार को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी कार का कोई पता नहीं चला। बताया कि कार उसके बड़े भाई शिव कुमार के नाम से रुद्रपुर आरटीओ में पंजीकृत है। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज किया है।