उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शातिंपुरी में आज से अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी नंबर दो मनसा देवी मंदिर के पास सार्वजनिक खेल मैदान में ग्रीन शांतिपुरी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज बुधवार प्रातः 10 बजे से होगा। आयोजन समिति के संयोजक मुन्ना त्रिपाठी उर्फ खीमानंद ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उधम सिंह नगर जिलाधिकारी उदय राज सिंह करेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए ग्रीन शांतिपुरी ग्रुप की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि प्रतियोगिता में इंडियन आर्मी, नॉर्दर्न रेलवे, गुरु नानक देव बहादुर यूनिवर्सिटी अमृतसर, एचआरसी संभल, फैजाबाद हॉस्टल, मुजफ्फरनगर वॉलीबॉल क्लब, यूपीसीएल और शांतिपुरी वॉलीबॉल क्लब की टीमें प्रतिभाग करेंगे।

मंगलवार को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अंतिम चरण की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी रहीं। इस दौरान वॉलीबॉल मैदान में लाइटिंग, बैरिकेटिंग, स्वागत गेट, अतिथि एवं दर्शक दीर्घा, वाहन पार्किंग, लाइटिंग, साउंड व्यवस्था तथा घोष आदि की तैयारियों को डेमो कर परखा गया। इस दौरान जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह टाकुली, पीटीआई चिदंबर जोशी, प्रताप सिंह कोरंगा, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, सुभाष जोशी, विनोद कोरंगा, नारायण सिंह बिष्ट, राजेंद्र शर्मा, नारायण कोरंगा, यशु कोरंगा, नीरज रावत, जीवन कोरंगा, पंकज कोरंगा, जीपी उपाध्याय, मनोहर जोशी, मोहन सिंह कोरंगा उर्फ लक्खा, बिट्टू कोरंगा, युवक मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।