क्राइम/दुर्घटना

बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत, एक बच्चे को किया घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिला नैकिना गांव से बच्चे को कटखने बंदर ने काट लिया। मौके पर ग्रामीणों को पता चलने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया गया। परिजनों ने वनाधिकारी को पत्र भेजकर मुआवजे के साथ बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। नैकिना गांव निवासी बालक को बीते कल जागेश्वर हाईस्कूल के पास बने पुल को पार कर रहा था। इसी बीच एक कटखने बंदर ने बच्चे पर झपट्टा मार दिया। बंदर ने उसके पैर में दांत से काट लिया। इससे वह घायल हो गया। परिजनों को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने तुरंत आनन-फानन में बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने वनाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने और मुआवजा देने की मांग की। कहा कि बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। इससे पहले भी बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। इस पुल से कई स्कूलों के बच्चों का रास्ता जाता है। जिससे कि आगे चलकर बंदरों का और भी बच्चों के लिए खतरा बन सकता है।