उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व आनंदपुर मोड के पास इकलौते भाई की ट्रक की टक्कर से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

सोमवार को किच्छा-हल्द्वानी मार्ग पर आनंदपुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक से बाइक सवार युवक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। सुचना पर पहुंची किच्छा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेज दिया। सिडकुल की टाटा कंपनी में जाॅब करने वाले राजेश कुमार अपनी पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्रियों के साथ नगला में हिमालयन पब्लिक स्कूल के पास किराए के मकान में रहते हैं। उनका पुत्र मिलन (17) परिवार के खर्चे में हाथ बंटाने के लिए गोलगेट में डाॅ० रिंकू शर्मा के क्लीनिक में काम करता था। उसने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर बीए में प्रवेश लिया है। सोमवार दोपहर 1.45 बजे मिलन अपनी मां व छोटी बहनों से कोर्स की किताबें खरीदने के लिए किच्छा जाने और वापसी में मौसी के यहां से होते हुए आने की बात कहकर बाइक संख्या UK05 A 0936 से निकला था। इसी दौरान आनंदपुर मोड़ से कुछ पहले अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और उसमें सीमेंट लदा था, जिसका वह लोग नंबर नहीं नोट कर पाए। मौके पर पहुंचे किच्छा कोतवाली के एसआई विजय कुमार ने बताया कि ट्रक की तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

अब में किसको बांधूंगी राखी :> राधा-रीशू  

रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व इकलौते भाई की मौत पर छोटी बहनों 16 वर्षीय राधा और 15 वर्षीय रीशू पर मानो गमों का पहाड़ ही टूट पड़ा। पिता को सूचना मिली तो वह सीधे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और शव के साथ ही किच्छा चले गए। पड़ोसियों ने उनके घर में मिलन की मौत की सूचना छुपाकर सिर्फ हादसे की सूचना दी। लगभग दो घंटे बाद मिलन की मौत की सूचना मिलते ही मां और दोनों बहनों का करूण क्रंदन सुनकर पड़ोसियों की भी आंखें छलक उठीं। राधा-रीशू का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। वह बार-बार बेहोश हो जातीं और होश आने पर लोगों से एक ही बात पूछतीं कि अब मैं किसको राखी बांधूंगी।