उत्तराखण्ड
शांतिपुरी सरकारी कांटे में पहले दिन 115 कुंतल धान तुला
गुरुवार को शांतिपुरी में प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा ने सरकारी धान खरीद केन्द्र का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों से धौर्यपूर्वक पूर्व पंजीकरण की वरीयता क्रम के आधार पर केन्द्र में धान लाने की अपील की। पहले दिन किसान देवी दत्त जोशी, बिशन सिंह, दिक्षांत खाती, त्रिलोक सिंह खाती समेत कुल पांच किसानों ने अपना धान सरकारी तोल केन्द्र पर बेचा। केन्द्र प्रभारी जीवन सिंह रौतेला ने बताया कि गुरूवार प्रथम दिन कुल 115 कुंतल धान खरीद सरकारी रेटों पर हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर किसानों की सभी अवश्यक सुविधाएं मौजूद है। जिन्हें पंजीकरण के हिसाब से क्रमवार बुलवाने की व्यवस्था की गयी है।