उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति
नगला-गोलगेट में छठ पूजा की तैयारियों में जुटे ग्रामीण
दीपावली के छठे दिन मनाए जाने वाले बिहार व पूरब वाशियों के सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां धुमधाम से की जा रही हैं। शुक्रवार को नगला-गोलगेट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय युवक युवतियों ने सामूहिक रूप से छठ पूजा स्थल की साफ सफाई एवं वेदियों का रंग रोगन कर उन्हें सुन्दर ऐंपण एवं रंगोलियों से सुसज्जित किया। इस दौरान अर्चना गुप्ता, नंदनी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अंगद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सूरज सिंह, नमन व जुगल गुप्ता आदि मौजूद रहे।