शांतिपुरी में नये कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन
शातिंपुरी गेट के पास किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर नये कानून के खिलाफ दर्जनों वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शांतिपुरी गेट पर महाकाल मंदिर के समीप स्टेट हाईवे किनारे जमा दर्जनों वाहन चालकों का नेतृत्व करते हुए वाहन चालक हुकम सिंह कोरंगा ने कहा कि सड़क पर जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले ही बहुत सारे कड़े नियम व फस्ट पार्टी से थर्ड पार्टी तक की बीमा व्यवस्था की गयी है। जबकि वाहन चालकों के हितों की इसमें पूरी तरह से अनदेखी की गयी है। जन आक्रोश के कारण वाहन चालक की हत्या होने तथा सड़क दुर्घटना में जख्मी अथवा अंगभंग होने पर उसके लिए किसी प्रकार के राहत का प्रावधान नहीं किया गया है। बावजूद इसके सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए बनाए जा रहे नए कानून से ना तो वह इतनी भारी भरकम अर्थ दण्ड को चुका पाने में सक्षम हैं और ना ही कोई दुर्घटना होने पर पब्लिक के जन आक्रोष का शिकार बनकर अपनी जान गंवाने के लिए सहमत हैं। जबकि मार्ग में भी सरकार ने वाहन चालकों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व सोंचालय व्यवस्था अथवा अलग से कोई बीमा सुरक्षा कवच भी प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह एसी दशा में किसी भी सूरत में नये कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में गोलू चौहान, राजपाल, नारायण सिंह, यशू, छोटू, कुंदन सिंह, सोमपाल, सलमान, हीरा सिंह रावत, विजय, महेश कुमार, कुंनदन सिंह दानू, पप्पू कठायत, नासिर रजा, राजा यादव, मोहम्मद फाजिल आदि मौजूद रहे।