उत्तराखण्ड

शातिंपुरी जीआईसी में 104 बच्चों का टीकाकरण हुआ

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी में शनिवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके तहत एएनएम राधिका धामी व क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ती दीपा कोरंगा ने विद्यालय में अध्यनरत 7 से 16 वर्ष आयुवर्ग के करीब 104 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया। टीकाकरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद व शिक्षक स्टाफ ने अभियान को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया। इस दौरान सीनियर प्रवक्ता डाॅ० बीसी भट्ट, रानी बसेड़ा, निहारिका पाण्डे, प्रियंका रावत, प्रभा राणा व अनिल कुमार व गोबिन्द आगरे मौजूद रहे।