उत्तराखण्ड

शातिंपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में एसएमसी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण का विधिवत संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नीलिमा शर्मा एवं विनोद सिंह द्वारा समग्र शिक्षा एवं इसके अंतर्गत चल रही योजनाओं के बारे में विभिन्न विद्यालयों से आये एसएमसी पदाधिकारियों व सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बालिका शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निपुण भारत कार्यक्रम, बाल अधिकार, आत्मरक्षा इत्यादि पर अनेक फिल्में दिखाई गई। इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से आये 54 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी व जीआईसी शांतिपुरी के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका लाभ विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के हित में करने की अपील की। प्रशिक्षण में शैलेश जोशी,भगत सिंह मेहता, प्रकाश चंद मिश्रा, बृजेश गुप्ता, नवीन चंद्र भट्ट, विमला पांगती, इंदर सिंह मेहता समेत दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया l