इंजन की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
शांतिपुरी क्षेत्र नागला बाईपास में बीते रविवार की शाम को रेलवे लाइन पार करते समय रेलवे इंजन की चपेट में आने से 17 एकड़ बिन्दुखत्ता निवासी घायल 17 वर्षीय स्कूली छात्र मयंक मनेशा पुत्र सेवानिवृत कैप्टन मानसिंह मनेशा की बरेली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। मृतक मयंक मनेशा सेंट लामार्ट स्कूल शांतिपुरी सत्संग आश्रम में 11वीं कक्षा का छात्र था। जिसका पिछले रविवार को किच्छा से खेल कर वापस घर आते समय नगला बाईपास पर रेलवे इंजन की चपेट में आने से पैर कट गया था। घायल युवक का उपचार राममूर्ति अस्पताल बरेली में चल रहा था। जहां बीते रोज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था जिसके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर शनिवार को मृतक छात्र मयंक मनेशा के शोक में स्कूल बंद रखा और विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा व स्टाफ ने दिवंगत छात्र को शोक श्रद्धांजलि दी।