उत्तराखण्ड

शांतिपुरी उत्तरायणी मेले में स्थानीय कलाकर व महिला समूह होंगे मुख्य आकर्षण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी में उत्तरायणी मेले का आयोजन आगामी 13 व 14 जनवरी 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में होगा। जिसमें इस बार महिला समूह के स्टांल व स्थानीय कलाकारों का लोक नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत से लेकर सांस्कृतिक मंच की अधिकांश व्यवस्थाओं पर महिला समूह कार्यक्रम की कमांन सम्हालेंगे। शनिवार को मेला कमेटी अध्यक्ष इन्दर मेहता ने कामधेनु दुग्ध समिति प्रांगण में हुई उत्तरायणी मेला कमेटी की बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया कि 13 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक लोक नृत्य में स्थानीय कलाकारों के मध्य प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 20 हजार, द्वितीय स्थान पर 11 हजार व तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 7 हजार का नकद इनाम कमेंटी की ओर से दिया जायेगा। वहीं 14 जनवरी को मिस शांतिपुरी प्रतियोगिता, स्टांल प्रतियोगिता व पुरस्कार वितण होगा। मस शांतिपुरी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय विजेता को 3100 व तृतीय विजेता को 1100 का नकद इनाम दिया जायेगा। बैठक में पूर्व जिला पंचायत नारायण सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा, चंदन बिष्ट, हरीश कोरंगा, भवानी टाकुली, किरन खोलिया, किरन मेहता, दीपा बिष्ट, दीपा जोशी, जगदीश काण्डपाल, गुड्डू पाण्डे, प्रभा कोरंगा, कमला बिष्ट, रेखा कोरंगा आदि मौजूद रहे।