वेटरिनरी छात्र का रिलायंस कंपनी में चयन
पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय स्तर पर प्लेसमेंट सेल की ओर से संपन्न आॉनलाईन साक्षात्कार के बाद रिलायंस काॅम्बैट के-9 यूनिट की एचआर टीम ने एमवीएससी (सर्जरी एंड रेडियोलाॅजी विभाग) के छात्र डाॅ० ललित रावत को जामनगर (गुजरात) में स्थापित एनिमल किंग्डम में पशु चिकित्सक के पद पर चयन किया है। जिनका मुख्य कार्य रिलायंस कंपनी की सुरक्षा में तैनात स्वाॅन दल में तैनात कुत्तों की देखभाल व उपचार करना होगा। कंपनी चयनित छात्र को छह माह के प्रशिक्षण के बाद 12 लाख रूपये सालाना पैकेज सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी। इससे पूर्व भी महाविद्यालय के तीन छात्रों का कंपनी के एनीमल किंग्डम में चयन हो चुका है। छात्र की इस उपलब्धि पर कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चैहान, डीन वेटरिनरी डाॅ० एसपी सिंह, सेवायोजन प्रभारी डाॅ० राजीव रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष डाॅ० एके दास, डाॅ० मुजुल कांडपाल व अन्य संकाय सदयों सहित निदेशक सेवायोजन डाॅ० केपी रावरेकर व ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।