उत्तराखण्ड

जवाहरनगर में पेयजल लाइन ध्वस्त होने से ग्रामीण परेशान

खबर शेयर करें -

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में जगह-जगह स्वजल की लाईनें बिछाने के नाम पर संबंधित ठेकेदार द्वारा गांव में पड़ी पुरानी पेयजल लाईनों को भारी क्षति पहुंचाई गयी है। जिससे बड़ी मात्रा में पीने के पानी की लाइनों के लिकेज होने से स्थानीय ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जवाहरनगर पानी की टंकी के पास हरिओम कालौनी निवासी मोहन चंद्र जोशी, संतोष भंडारी, भुवन चंद्र वजेठा, इंद्रमणि पांडे, भुवन चंद्र जोशी, पान सिंह कार्की व खष्टी बल्लभ जोशी इन लोगों का आरोप है कि स्वजल लाईन बिछाने वाले ठेकेदार की लापरवाही इस कदर हावी है कि उनके आदमी आये दिन गांव में पड़ी पुरानी पेयजल की लाईनों को तोड़कर उसे कई-कई दिनों तक खुला छोड़ रहे हैं।

जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए पेयजल लाइन मैन को भी दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि वह लाइनें क्षतिग्रस्त होने के बावजूद मनमानी तरीके से किसी भी समय पानी खोल देते हैं। जिसके कारण जहां एक ओर क्षतिग्रस्त लाईनों से भारी रिसाव होने के कारण गांव की सड़कों व किसानों की फसलों को नुक्सान हो रहा है वहीं दूसरी ओर जरूरत के समय पानी नही खोलने से उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।