उत्तराखण्ड

विधायक बेहड़ ने शांतिपुरी में किया सामुदायिक भवनों का लोकार्पण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी।       रविवार को शांतिपुरी नंबर दो व तीन में दो अलग-अलग स्थानों पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने विधायक निधि से बने सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने खेल मैदान की क्षतिग्रस्त दीवार एवं सीसी मार्ग समेत 40 लाख की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की। रविवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने शांतिपुरी पहुंच कर शांतिपुरी नंबर दो खेल मैदान किनारे बरसात से क्षतिग्रस्त हुई दीवार व मलवे में दबे ओपन जिम का नरीक्षण किया। यहां उन्होंने क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण जल्द से जल्द विधायक निणधि से कराने की घोषणा की। जिसके बाद उन्होंने ग्राम शांतिपुरी नंबर तीन में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और शांतिपुरी नंबर दो भरतपुर में नव निर्मित महादेव मंदिर परिसर में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने महादेव मंदिर में 50 मीटर सीसी मार्ग तथा शांतिपुरी नंबर दो कामधेनु दुग्ध मसिति से दक्षिण में नवीन टाकुली के घर होते हुए शांतिपुरी नंबर तीन तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 40 लाख रूपये की घोष्णा की। विधायक बेहड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य वोटों की राजनीति को पीछे छोड़ विकास को तर्जीह देना है। उन्होंने कहा कि किच्छा सरकारी अस्पताल के साथ-साथ शांतिपुरी पीएचसी व पंतनगर हल्दी के छोटे अस्पतालों का उच्चीकरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ० गणेश उपाध्याय, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, जिलापंचायत प्रतिनिधि प्रेम आर्या, जिला महामंत्री मोहन चंद्र पाण्डे, शेर सिंह कोरंगा, नरेश बिष्ट, लाल सिंह रौतेला, दयाल सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह कोरंगा, रमेश लोहनी, चंचल सिंह रौतेला, कार्यक्रम संचालक बिशन सिंह कोरंगा, दीवान सिंह, दलीप सिंह, कुंवर सिंह, पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, प्रकाशराम आर्या आदि मौजूद रहे।