उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

लालकुआं पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 46 क्वार्टर व 12 बोतल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन लालकुआं क्षेत्राधिकारी संगीता के पर्यवेक्षण में लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक 30/03/2024 को मनीष कांडपाल उम्र 24 वर्ष पुत्र परमानंद कांडपाल निवासी चिड़िया नौला थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा को जयपुर वीसा हल्दूचौड़ लालकुआं के पास से ब्लेंडर प्राइड मार्क के 23 पव्वे 5 बोतल एवं रॉयल स्टैग मार्क के 23 पव्वे व 7 बोतल अंग्रेजी शराब नाजायज मय स्कूटी संख्या UK04 T 4139 के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर गिरफ्तारी पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी उ०नि० गौरव जोशी, कांस्टेबल गुरमेज सिंह आदि मौजूद रहे।