जवाहरनगर की रजनी व नीतू ने की पीसीएस परीक्षा पास
जवाहरनगर निवासी राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी की पुरातन छात्राएं रजनी देवराड़ी व इसी गांव की नीतू अधिकारी ने 2021 बैज की अपर पीसीएस परीक्षा पास कर अपने परिजनों व क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। नीतू अधिकारी का चयन उत्तराखण्ड बाल बिकास परियोजना अधिकारी पद के लिए हुआ है। नीतू वर्तमान समय में 2016 बैज की लोवर पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद टिहरी में पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने 10वीं राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी से वर्ष 2006 में 12वीं की परीक्षा राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी से वर्ष 2008 में तथा ग्रेजुवेशन डीएसबी कैंपस नैनीताल से किया। नीतू की बड़ी बहिन नैनीताल में गृहणी व बड़ा भाई धर्मेन्द्र अधिकारी भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत हैं। मां तारा अधिकारी गृहणी व पिता भूपाल सिंह अधिकारी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर से सेवानिवृत हो चुके हैं। नीतू के पति देहरादून निवासी मयंक बधानी टिहरी के उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं। वहीं रजनी देवराड़ी का चयन सहायक मतस्य निदेशक के लिए हुआ है। उन्होंने 10वी नगला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 12वीं राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी वर्ष 2009 तथा ग्रेजुवेशन वर्ष 2015 में जीबी पंत विवि पंतनगर से मतस्य विज्ञान विषय से किया। रजनी की मां माया देवराड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, पिता सिडकुल कर्मी, छोटी बहन प्रियंका वन विभाग में इंस्पैक्टर तथा छोटा भाई कमल रेलवे में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। जबकि रजनी के पति पिथोरागढ़ निवासी विपिन चंद्र जोशी बागेश्वर में बैंक कर्मी हैं। दोनों ही छात्राओं की सफलता पर क्षेत्रवासियों एवं परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।