Uncategorized

शांतिपुरी में जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी।    शांतिपुरी में लोगों की जिंदगी जलभराव के बीच कट रही है। शांतिपुरी में पहली मानसूनी बारिश से गांव की सड़कें जलमग्न हो गई। जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव से सड़क टूट जाने के कारण गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे लोग गिरकर आए दिन चोटिहिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं सड़क से निकलने वाले वाहनों के कारण यह गंदा पानी लोगों के कपड़ों पर तक उचट रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों के साफ-सुथरे कपड़े कीचड़ वाले पानी के उचटने से खराब हो रहे है। सड़कों पर जलभराव से आहत ग्रामीण प्रधान विमला कैलाश जोशी, बिशन सिंह मनराल, कमल ठठोला, यशोद देउपा व प्रधानाध्यापिका दीपा उपाध्याय का कहना है कि गांव में अधिकांश ग्रामीणों ने सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण कर 26 फीट की सड़क को मात्र 15 फीट पर पहुंचा दिया है। लोग अपने-अपने घरों के आगे पक्के निर्माण एवं दीवारें लगाकर जल निकासी को अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कों में जलभराव होने से गांव के स्कूली बच्चों, राहगीरों तथा किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण कराने तथा अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है।

इनसेट-1

गांव में सड़कों के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं जल निकासी के लिए कई बार तहसील दिवस, बहुउदेसी शिविर एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें की गई हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसका खामियाजा गांव की जनता को भुगतना पड़ रहा है

विमला कैलाश जोशी प्रधान शांतिपुरी नंबर एक।

फोटो – शांतिपुरी में जलभराव का सामना कर झीलनुमा सड़क से डेयरी में दूध पहुंचाता किसान।