जीआईसी शांतिपुरी में धूमधाम से मना लोक संस्कृति दिवस
उत्तराखण्ड के गांधी व महान कांतिकारी संत इन्द्रमणि बडोनी का रविवार को जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा व विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने विद्यालय परिसर में इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तारा सिंह कोरंगा, प्रधानाचार्य एनबी चंद व गुरूजनों ने इन्द्रमणि बडोनी की जीवनी तथा उनके द्वारा समाज उत्थान के लिए किए गये कार्यों पर विस्तार से चार्चा की। उन्हों ने छात्र-छात्राओं से उनके जीवन से प्रेणा लेकर अपने प्रदेश व देश की बेहतरी के लिए समाजोउत्थान के कार्यों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा ने विद्यालय को एक सोलर लाईट भेंट की। इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कुमांऊनी, गढ़वाली व जौसारी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। तो वहीं सीनियर प्रवक्ता पीएन सिंह, डाॅ० बीसी भट्ट व अर्थशास्त्र के प्रवक्ता फकीर चंद ने मालू साई, झोड़ा के साथ ही कुमांऊनी, गढ़वाली व जौनसारी गीतों के माध्यम से लोकपर्व की महत्ता बताई। जबकि संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता निहारिका पाण्डे ने किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा, अमरेश पटेल, प्रभा राणा, रानी बसेड़ा, अनिल कुमार, अनंत चोहान, गाबिन्द आगरे, सह एनएसएस प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, उमेश चंद्र पाण्डे, आदि मौजूद रहे।