खनन निजिकरण के खिलाफ गौला संर्घष समिति ने खोला मोर्चा
गौला संर्घष समिति के बैनर तले काठगोदाम शीशमहल से शांतिपुरी इमलीघाट तक के सभी 11 गेटों के वाहन स्वमियों तथा खनन से जुड़े हजारों लोगों ने खनन निजिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल कर आर पार की लड़ाई का बिगुल फूक दिया है। जिसके तहत खनन से जुड़े सैकड़ों वाहन स्वामियों ने कल आज शनिवार को लालकुआं से हल्द्वानी तक विरोध गर्जना रैली का आहवान किया है। शुक्रवार को शांतिपुरी इमलीघाट सरकारी उपखनिज निकासी गेट पर सैकड़ों की संख्या में कइकठा हुए वाहन स्वामियों ने प्रदेश सरकार की खनन निजिकरण नीति के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। वाहन स्वामियों ने कहा कि सरकार की गौला खनन निजिकरण की नीति से प्रदेशभर में लाखों लोगों का खनन से जुड़ा रोजगार न केवल पूरी तरह से प्रभावित होगा बल्कि हजारों की संख्या में बैंक लोन पर चल रहे उपखनिज वाहन स्वामी कर्ज के दलदल में डूबकर बर्वादी के कगार पर आजाएंगे।
वाहन स्वामियों ने कहा कि गौला में ठेकेदारी प्रथा से जहां बड़ी संख्या में इससे जुड़े लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार की इस नीति से खनन ठेकेदार निगम व वनविभाग का निजि उपयोग कर दोहरा लाभ कमायेगा। जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान गौला संर्घष समिति के सभी 11 गेटों के प्रतिनिधियों व वाहन स्वामियों ने एक स्वर में सोमवार 11 दिसम्बर को लालकुआं से हल्द्वानी तक सरकार की खनन नीति के खिलाफ बिरोध गर्जना रैली निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान इमली घाट गेट अध्यक्ष कविंदर सिंह कोरंगा, मीडिया प्रभारी जीवन गुसाई, सचिन, भूपेश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह मेहता, तारेश राठौर, सोनू राणा, विजय दानू, बसंत सिंह, हरीश गड़िया,पंकज कोरंगा, दिनेश मेहता, राम सिंह मेहता, किशन चंद, सुरेश सिंह, तेज सिंह, प्रदीप पंत, दरपान सिंह, नवीन चुफाल, राजू मेहता, सुंदर सिंह, हरीश सिंह, इंदर सिंह कोरंगा, खड़क सिंह शाही, मेहरबान सिंह, किशन जोशी, लालकुआं गेट अध्यक्ष पंकज दानू, जीवन कावड़वाल, संजय बांगर, हरीश सुयाल, वीरेंद्र दानू, गोकुल पपोला, मनोज बिष्ट मौजूद रहे।