स्वतंत्रता संगम सेनानी जवाहरनगर दून अकादेमी स्कूल में वार्षिक खेल कूद संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर स्थित दून अकादेमी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। खेल महोत्सव का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य रूपा कश्मीरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने बाल रेस, बलून रेस, लेमन रेस जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया। दूसरे दिन कक्षा छ: से आठ तक के बच्चों के बीच बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। वहीं तीसरे दिन खो खो की प्रतियोगिता संपन्न हुयी।
जिसमें प्लेग्रूप के बाल रेस में स्वाति और कार्तिक प्रथम रहे। कक्षा एक और दो से जानवी और लक्षित बाल रेस में प्रथम, कक्षा तीन से रुक्मणि कश्मीरा लेमन रेस में प्रथम, कक्षा चार और पांच से बलून रेस में यश और कृष्णा बाफिला प्रथम रहे। जूनियर वर्ग बैडमिंटन में रवी व मानसी ने प्रथम इस्थान हांशिल किया। वहीं तीसरे और अंतिम दिन हुई खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कृष्णा गाड़िया की कप्तानी में ग्रीन हाउस ने तथा बालिका वर्ग में रेड हाउस की चारवी नेगी की कप्तानी में प्रथम इस्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रूपा कश्मीरा ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी और पुरुस्कार वितरित किए। उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में स्कूल कोच राहुल अधिकारी, सुनीता शाह, नीरू पांडे, हेमा पंत, रजनी, कशिस, हिमांशी और प्रिया मौजूद रहे।