शातिंपुरी में वन विभाग ने अवैध लकड़ियों से भरे वाहन को किया सीज
वन विभाग ने अवैध रुप से कोकाट के 12 लट्ठो की तस्करी कर रहे वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर देर रात्रि 11 बजे दो टीमों का गठन कर हल्द्वानी लालकुआ बरेली नेशनल हाइवे के शान्तिपुरी वन बेरियर पर एक वाहन टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UP76 K 4054 को संदिग्ध पाए जाने पर उसका पीछा कर आनंदपुर मोड़ के पास पकड़ लिया। मगर अंधेरे का फायदा उठा मौके से चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। गाड़ी की जांच करने पर उसमे 12 कोकाट के लट्ठो प्राप्त हुवे। जिसके बाद वन कर्मियों ने वाहन को लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया है। रेंजर नवीन पवार ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज कोकाट के लट्ठों के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। पवार ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने पर भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम में डॉली रेंज मनोज जोशी, डिप्टी रेंजर दिनेश पंत, वन दरोगा तारा पाठक, शाहिद बेग, रोशन बहादुर, गंगनदीप सिंह आदि सम्मिलित रहे।