Uncategorized
शांतिपुरी में बाढ़ चौकी महज एक खानापूर्ति
शांतिपुरी। मानसून से निपटने के लिए शांतिपुरी में बाढ़ चौकी बनाई गई है। जब वहीं अमृत विचार की टीम ने मंगलवार को विशेष पड़ताल अभियान में उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की आपातकालीन बाढ़ चौकियों की स्थापना की पोल बंद पड़े बाढ़ चौकियों के बाहर लटके तालों ने खोल दी है।
शांतिपुरी खमियां नंबर चार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने बाढ़ चौकी पर जैसे ही मंगलवार दोपहर 1:00 बजे अमृत विचार की टीम पहुंची तो बाढ़ चौकी बंद थी और बाहर ताले लटके हुए थे। वहीं शांतिपुरी नंबर 4 के ग्राम प्रधान राहुल तिवारी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व बाढ़ चौकी स्थापित होने की सूचना है। यदि मौके पर अचानक आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई और कर्मचारी बाढ़ चौकी से इसी तरह नदारद रहे तो जनता की जान माल की सुरक्षा कभी भी खतरे में पड़ सकती है।