उत्तराखण्ड
शांतिपुरी में दानपुर महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ आज, आयोजन कि तैयारी करते ग्रामीण महिलाएं व पुरुष
जिला उधमसिंहनगर के ग्राम शांतिपुरी सत्संग आश्रम स्थित मां नंदा देवी प्रांगण में आज सोमवार को दानपुर हिल्स के तत्वाधान में आयोजित दानपुर महोत्सव एवं तराई भाबर मिलन कार्यक्रम 2023 का रंगारंग आगाज प्रात: 10 बजे से होगा। कार्यक्रम के संयोजक सदस्य भूपेन्द्र कोरंगा ने बताया कि दानपुर महोत्सव में जाने माने कुमांऊनी लोक गायक कुंदन सिंह कोरंगा, आनंद सिंह कोरंगा, बबलू कपकोटी, द वॉइस ऑफ हिल्स, सुरसंग्राम विजेता पंकज पांडे व लोक गायिका माया उपाध्याय अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम में दर्जनों पहाड़ी व्यंजनों व स्वनिर्मित वस्त्रों के स्टांल भी सजाए जायेंगे।