Uncategorized
शांतिपुरी आंगनबाड़ी में मनाया पोषण दिवस
शांतिपुरी नंबर पांच सूर्यनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्रीयों ने संयुक्त रूप से पोषण दिवस मनाया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को उचित खान पान की जानकारियां दी। उन्हें नियमित रूप से सही आहार लेने के फायदे भी बताए गए। गर्भवती महिलाओं को सही पोषण एवं नियमित स्वास्थ जांच तथा उचित खान पान की सलाह दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति मेहता, मीरा देवी, गीता, अमिला,रानी सुनीति, गीता देवी शोभा, अमेला आदि मौजूद रहे।