Uncategorized

अभया करती चीख पुकार, फिर भी चुप क्यों है सरकार

खबर शेयर करें -

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर की छोटी छोटी बच्चियों ने पोस्टर बनाए। जिसमें ‘अभया करती चीख पुकार, फिर भी चुप क्यों है सरकार’, जस्टिस फॉर द विक्टिम और हिंसा नहीं सुरक्षा दो आदि नारे लिखे। साथ ही आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए जवाहरनगर से नगला गोलगेट तक बिना किसी वयस्क महिला या पुरुष के सहयोग से रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।

रैली का आयोजन करने वाली हिमांशिका सुप्याल थी, जबकि पोस्टर बनाने वालों में संध्या सुप्याल, अनामिका जोशी, अंकित जोशी, वंदना जोशी, कार्तिकेय सुप्याल, हिमानी धपोला, सुजल वर्मा, कनिका गड़िया, धारा गड़िया, खुशी वर्मा, नमन वर्मा, वाणी डिमरी और शिवानी डिमरी आदि शामिल थे। जिसमें बच्चों की माताओं ने पूरा सहयोग दिया।